बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली ( उत्तरप्रदेश ) / बरेली बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना है हमारा मकसद बंटी ठाकुर एक गूंज एनजीओ का निरंतर यही प्रयास रहता है कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान हो इसी मकसद के साथ एक गूंज एनजीओ लगातार अपने कपड़ा वितरण मिशन को चला रहा है जिससे महिलाओं पुरुषों और नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर कपड़े पाकर जो खुशी होती है उसे देखकर लगता है हमारा प्रयास सार्थक हो रहा है एक गुंज एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा हमारा उद्देश्य भी है की गरीब असहाय लोगों की निरंतर मदद करना और जरूरत के हिसाब से कपड़े का वितरण करना उसी क्रम में निरंतर कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़े का वितरण कर रहा है और आगे भी इसी तरह से अभियान जारी रहेगा
इसी क्रम में नैनीताल रोड पर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले एनजीओ की टीम पहुंची और उन्होंने बच्चों महिलाओं और पुरुषों को कपड़े का वितरण किया और बच्चों के लिए खाने का सामान भी वितरण किया गया इन सब को पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, मुनीश गुप्ता ,रश्मि जोशी, गीता दोहरे, आरती गुप्ता , शिखा सक्सेना, विनय कुमार सिंह राठौर सहित पूरी टीम मौजूद रही
  comprare kamagra oral jelly;
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव