बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली / इस अवसर पर एसपी सिटी व एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह जी, मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा जी, निदेशक एम. ई. एस. बरेली अजीत कृष्ण जी, सभासद राजेश अग्रवाल जी, श्री राजवीर सिंह जी, ए. एन. ए. कालेज चेयरमैन संजय आनंद जी, डॉ अतुल जी, डॉ आशुतोष जी आदि मेहमान उपस्थित रहे। बीके पार्वती दीदी ने सभी को महा शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर अपने दिव्य ज्ञान से हम मनुष्य आत्माओं की ज्योति जागते है,जिससे हमारे अंदर से अज्ञानता का अंधकार दूर हो दिव्य ज्ञान से सुख, शांति, आनंद की प्राप्ति होती हैं एवं बीके नीता दीदी व आए हुए मेहमानों ने ध्वजा रोहण किया। तत्पश्चात इस अवसर पर सभी ने संकल्प के द्वारा अपनी एक-एक बुराई परमात्मा को दान दी तथा एक अच्छाई जीवन मे धारण करने का संकल्प लिया कि हम खुद भी खुश रहेगे और दूसरों को भी खुशी देगे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी बीके पारुल, बीके रजनी, बीके नेहा, बीके अनुराग, रूपकुमार एवं सैकड़ों अनुयायी उपस्थित रहे।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव