बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश), 4 मार्च / नाबार्ड के सहयोग से जनपद बरेली नाबार्ड तत्वधान में ग्लान्स एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ,बरेली द्वारा नाबार्ड के सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्र्म (एमईडीपी) के अंतर्गत विकास खण्ड क्यारा के कंधारपुर ग्राम के 4 स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को स्टिचिग वर्क (गुड्स एंड गार्मेंट्स ) विषय पर आयोजित 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्र्म का समापन मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम (जिला विकास प्रबन्धक) श्री डी के मिश्रा जी द्वारा किया गया जिला विकास प्रबन्धक ने 13 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं द्वारा तैयार किए गए गुड्स एंड गार्मेंट्स के उत्पादो का अवलोकन करके उसमें प्रदर्शित वस्तुओं का निरीक्षण किया एवं उसके गुणवत्ता की सराहना करते हुये हर्ष व्यक्त किया. जिसमें उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को जिला स्तर पर SHGs के उत्त्पादों के बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया polska-ed.com. ‘13 दिवसीय प्रशिक्षण’ के समापन कार्यक्रम में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक श्री विनय कुमार ने मार्केटिंग के गुड़ शिखाएं, इस अवसर पर ग्लान्स संस्था के प्रबन्धक मुकर्रिब हुसैन मास्टर ट्रेनर श्रीमति हयात आदि उपस्थित रहे /
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव