बाबूराम ( ब्यूरो चीफ बरेली )
बरेली / सड़क किनारे की झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए एक गूंज एनजीओ निरंतर उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना एक गूंज एनजीओ की कोशिश निरंतर रहती है इसी उद्देश्य एक गूंज के अध्यक्ष बंटी ठाकुर का प्रयास रहता है कि जरूरतमंद लोगों की निरंतर मदद की जाए इसी को लेकर एनजीओ के सदस्य सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे हैं और उन्हें शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है जिससे बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें और अपना भविष्य सही से बना सकें इसी मकसद के साथ सरकार की योजनाओं की भी जानकारी निरंतर दी जा रही है जिससे वह लोग लाभ भी ले सके और कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़ा वितरण अभियान जारी है
और निरंतर जारी रहेगा सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे परिवार के पास एक गूंज के सदस्यों की टीम पहुंचकर कपड़ा साड़ी खाने की वस्तुएं और गुलाल का वितरण नैनीताल रोड के पास सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को वितरण किया जिसमें प्रमुख रुप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, मुनीश गुप्ता ,संजीव अवस्थी ,विनय कुमार सिंह राठौर ,गीता दोहरे , आरती गुप्ता, रश्मि जोशी , मोहिनी वर्मा , आकांक्षा ,राजन कुमार ,ईशा ,कुमारी अंजू ,शिखा सक्सेना, देवकी , पारस सिंह ,विजय कुमार , भूपेंद्र कठेरिया, अजय भाटी ,आलोक सिंह एवं एक गूंज एनजीओ की पूरी टीम मौजूद रही /
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव