वाशिंगटन, 15 मार्च (आईएएनएस)| दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 45.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 60.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि 10.70 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 459,638,565, 6,045,441 और 10,707,233,146 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,562,252 और 965,105 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,993,494 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,391,345 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 655,557 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (23,717,460), यूके (19,845,016), रूस (17,124,792), जर्मनी (17,330,368), तुर्की (14,576,069), इटली (13,402,905) और स्पेन (11,223,974) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (354,157), मेक्सिको (321,103), पेरू (211,546), यूके (163,545), इटली (156,997), इंडोनेशिया (152,437), फ्रांस (141,321), कोलंबिया (139,315) , ईरान (139,063), अर्जेटीना (127,257), जर्मनी (125,637), पोलैंड (113,444), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,135) शामिल हैं।
More Stories
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि , 48.94 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 48.83 करोड़ से ज्यादा हुए केस
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 48.68 करोड़ हुए