आरती कुमारी (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली साकार संस्था ने पांच ब्लाक भोजीपुरा, नवाबगंज,भूता,करेली, फतेहगंज पश्चिमी की 50 किशोरियों के साथ खुशी बैंकेट हांल संजय नगर बरेली में पांच दिवसीय किशोरी नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में साकार संस्था सचिव नीतिका पंत जी, महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी सोनम जी,जिला समन्वयक रिंकी जी, चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक आरती शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर शिवर का आयोजन किया गया। इस शिविर में किशोरियों में कैंप के माध्यम से नेतृत्व विकास व टीम बिल्डिंग पर समज बनाना, किशोरियों में नेतृत्व लेने हेतु कोशल विकास करना, मुद्दा आधारित जैसे जेंडर,टीम बिल्डिंग, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना व पहल करनें हेतु पहल करना, स्पोर्ट्स के माध्यम से गतिशीलता बढ़ाना व नेतृत्व लेने हेतु प्रेरित करना,एक दुसरे के अनुभवों से सीखना इन विषयों पर अलग अलग संदर्भ व्यक्तिओं के माध्यम से जानकारी दी जाएगी जिससे किशोरियां आत्म निर्भर बनें।
उपस्थित सन्दर्भ व्यक्तियों ने किशोरियों को सुरक्षित रहने हेतु जानकारी दी साथ में उपस्थित किशोरियों व संस्था के द्वारा पांच दिवसीय किशोरी नेतृत्व विकास शिविर करने की योजनाओं की सराहना की। इस शिविर में उपस्थित किशोरियों के अनुभवों पर भी सवाल जवाब के माध्यम से लीडर शीप को लाने हेतु भी प्रेरित किया जायेगा जिससे शिविर करने के बाद गांव में वापस जाएं तो अन्य किशोरियों को भी इसके बारे चर्चा कर अपने साथ जोड़ सके। इस पांच दिवसीय किशोरी नेतृत्व विकास शिविर संस्था की कार्यक्रम समन्वय ममता जी के संचालन मे किया जा रहा है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव