November 16, 2024

कोटेदारों ने की कमीशन बढ़ाए जाने की मांग

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

उत्तर प्रदेश /  शाहजहांपुर वेलफेयर सोसाइटी एसोसिएशन कोटेदार एवं उपभोक्ता के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें कमीशन बढ़ाए जाने, लाभार्थी के अनुसार पूरा खाद्यान्न दिलाए जाने, खाद्यान्न उठान का भाड़ा दिलाए जाने आदि मांगों को लेकर आवाज उठाई। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हम कोटेदारों ने जीवन की परवाह किए बिना लाभार्थियों को राशन बांटने का काम किया है। लेकिन दुख है कि कोटेदारों की वाजिब मांगों पर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कोटेदारों में काफी निराशा है। ज्ञापन के माध्मय से कोटेदारों ने मांग कि कमीशन मात्र 70 रूपए है, जिसमें ई-पास मशीन, बिजली बिल, तौलक की मजदूरी सब शामिल है। इतने कम कमीशन में उचित दर दुकान का संचालन करना बड़ी चुनौती है। मांग कि कम से कम 200 रुपये कमीशन दिया जाए। साथ ही मांग कि विक्रेताओं को पूरी मात्रा में खाद्यान्न दिलवाया जाए। कहा कि प्रभावी निर्देश निर्गत करने के बाद भी उचित दर विक्रेताओं को बोरे का वजन नहीं दिया है, इसका भी नुकसान उठाना पड़ता है। वर्षो से उचित दर विक्रेताओं ने एमडीएम एवं बाल विकास पुष्टाहार योजना के खाद्यान्न का उठान नहीं किया जा रहा है। कहा कि सरकार द्वारा बजट का प्राविधान के बाद भी मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कोटेदारों में रोष है। कोटेदारों को वितरण करने के उपरांत उपभोक्ताओं के शिकार बनना पड़ता है। मांग कि प्रत्येक महीना शत प्रतिशत लाभार्थियों का उठान कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जागेश्वर उर्फ जग्गू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजीव पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी मुनेंद्र सिंह के अलावा मुकेश त्रिवेदी, विनीता सिंह, सुधीर कुमार मिश संजय मिश्रा, संजीव, सुरेश, नीरज आदि मौजूद रहे।

 

About Author

You may have missed