विद्योतमा आजाद (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अभिनंदन समारोह वा पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सक्सेना राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ( वन एवं पर्यावरण) बनाए जाने की खुशी में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उनका स्वागत सत्कार किया। होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित लोग डॉ निवेदिता श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष), संजीवस सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष), डॉक्टर विकास वर्मा
( प्रदेश सचिव), किशोर कटरू (संरक्षक), वेद प्रताप सक्सेना (जिला अध्यक्ष), एड. आलोक प्रधान(जिला महासचिव), एड. श्यामदीप सक्सेना (जिला कोषाध्यक्ष), शालिनी जोहरी (पार्षद महिला जिला अध्यक्ष), ईशान सक्सेना (युवा जिला अध्यक्ष) आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।