गिरजेश पाल सिंह (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली नवाबगंज के ग्राम सुङियावा में विकल्प संस्था के अनुषांगिक संगठन ग्राम विकास समिति की सुङियावा यूनिट का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष राधा, सचिव अंशु ,संगठन मंत्री पुष्पेंद्र तथा विमलेश और रोहित को समन्वयक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर विकल्प संस्था के अध्यक्ष राज नारायण ने सभी पदाधिकारियों को निस्वार्थ भाव से ग्राम सेवा की शपथ दिलाई और ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समिति का उद्देश्य गांव में जल संरक्षण कुटीर उद्योग बच्चों के लिए संस्कारशाला के साथ-साथ गांधी के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना को हर ग्रामीण को आत्मसात कराना है। राज नारायण ने युवाओं को हमारे गांव में हम सरकार की परिकल्पना को समझने के लिए देश के लिए शहादत देने वाले वीरों के विचारों का अध्ययन और मनन करने का सुझाव दिया ।
उन्होंने कहा जब गांव का विकास होगा तभी वास्तविक अर्थों में देश विकसित होगा और ग्रामीण युवाओं की बिना भागीदारी के यह संभव नहीं। सभा में बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं एवं बच्चों ने भागीदारी की। सभा की अध्यक्षता गांव के स्कूल की सेवानिवृत शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता ने की कार्यक्रम का संचालन करिश्मा और नीरज ने किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना