मुकेश कुमार (ब्यूरो चीफ जमुई)
जमुई (बिहार) / नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बडी सफलता हाथ लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने कुमरतरी के समीप से एक आईडी बम व नक्सलियों के पिट्ठू बैग ,तार ,बर्दी, व नक्सलियों से जुड़े कई किताब और प्रिंटर मशीन के साथ और काटेज को बरामद किया । हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों ने किसी भी नक्सली की गिरफ्तारी करने में कामयाबी नहीं मिली ।एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि एसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था ।इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा एक आईडी बम सहित नक्सलियों के कई आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया ।मौके पर ही एहतियात के साथ बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया ।बताया जाता है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आईडी बम सहित कई सामान को जंगल में छुपा कर रखा था ।समय रहते सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। बता दें कि बरहट के जंगल से काफी दिनों बाद नक्सलियों की चहल पहल पहले एक बार देखने को मिला । वही चोरमारा में 207 कोबरा बटालियन का कैम्प व भीमबाँध में 215 बटालियन सीआरपीएफ के कैम्प लगने से नक्सली बैकफुट पर चले गये थे। सुरक्षाबलों के लगातार प्रयास से नक्सलियों का कमर टूटता जा रहा है । पहले के जैसा अब नक्सली भी सक्रिय नहीं है।
More Stories
जमुई से गतका टीम के खिलाड़ियों को आज एसडीओ अभय तिवारी ने किया रवाना
जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार आयोजित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करें एथलेटिक्स खिलाड़ी : सुमन।