November 15, 2024

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को देखकर थामा भाजपा का साथ ललित आर्य

संवाददाता :- गुड्डू भारती

हल्द्वानी , उत्तराखंड / कांग्रेस के वरिष्ठ कददावर नेता ललित कुमार आर्य ने भाजपा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पक्ष में आकर घर वापसी कर ली , राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत , संगठन महामंत्री अजय कुमार अजेयन्द्र , कैबीनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी यतीश्वरानन्द, निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोडी वह विधायक हैं जो नेक दिल जिन्होंने मुख्यमंत्री के लिए अपना विधायकी पत्र त्याग दिया और अपने क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत हासिल करा कर उनको अपनी जगह विधायक के पद पर सुशोभित करेंगे इससे यह साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल है उत्तराखंड जो उत्तराखंड के लिए धड़के गा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक के समक्ष घर वापसी की, ललित आर्य पहले भाजपा में कई पदों में रह चुके है तथा संगठन का अच्छा अनुभव रखते है 1996 में जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा में शुरुवात करी कुंमाऊ में प्रभारी तक रहे 2017 में भाजपा छोड़ दी “दलितों के हितैषी नही ठेकेदार है ” जैसे बयान देने के बाद सीधे हरीश रावत ने सम्पर्क कर अपने नजदीक रखा दलित समाज में अच्छी पकड़ तथा कुंमाऊ में प्रभाव देखते हुये ललित आर्य की गिनती वरिष्ठतम नेताओं में कांग्रेस पार्टी में रही, हर विधानसभा में मजबूत पकड़ मानी जाती हैं चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी के चुनाव लड़ने से संगठन के रणनीतिकारों की गहन क्षेत्ररक्षण से कई जगह ललित आर्य की चर्चा होने से भाजपा हाईकमान ने समाजिक रूप से टटोला जिनसे पता चला की प्रभावशाली व लगनशील नेता है तब घर वापसी की कदायत शुरु हुई और बैग हिस्ट्री पताकर आर्य को पार्टी में लाने का दबाव बना , सम्पर्क करने पर ललित आर्य ने बताया की जिसके वजह से वनवास लिया उनकी ही वजह से घरवापसी भी कर रहा हूं , तथा सीएम पुष्कर धामी को जिताने व सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिये कार्य करुगां दूरभाष पर पूछने पर की कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को उतारा है तो आर्य ने कहां की कांग्रेस में जब विधान सभा चुनाव होते हैं तो महिलाओं के टिकट काटे जाते है सरिता आर्य, सुनीता बाजवा, संध्या डालाकोटी, गंगा पंचोली, और जब उपचुनाव होते है तो महिलाओं को ढाल मानकर टिकट दिये जाते है चाहे सल्ट में गंगा पंचोली हो या निर्मला गहतोडी हो बाकि संगठन जो कार्य करायेगा वो कार्य सबसे मिलकर पार्टी के लिये किया जायेगा पार्टी कार्यालय में सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे, पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश आर्य ,पूर्व जिला नैनीताल अध्यक्ष दीपक मेहरा ,डा0 भूपेश शर्मा , विपिन शर्मा, जिला मंत्री गोविन्द प्रसाद जिला मंत्री नवीन रसीला , मंडल मंत्री योगेश आगरी ,अन्य शामिल होने वालों में ललित मटियाली किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव नवीन लाल वर्मा देवेश कुमार , हिमांशु व कई कार्यकता थे /

About Author