November 16, 2024

बरेली : तंबाकू स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा : बंटी ठाकुर

: तंबाकू का शौक किस्तों में मौत : पारस एनजीओ

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली (उत्तर प्रदेश) / विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पारस एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान सैनिक कॉलोनी संजय नगर चलाया गया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पारस एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह( बंटी ठाकुर) ने कहा, आज की युवा पीढ़ी तंबाकू प्रयोग कर रही है जो पूर्ण रूप से गलत है। इससे हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। धूम्रपान से हृदय और फेफड़े पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। धूम्रपान करने से आसपास के व्यक्तियों पर भी इसका असर होता है और तंबाकू खाने से कैंसर जैसी बीमारियां हो जाती है ।इसलिए युवा से आग्रह है कि तंबाकू का सेवन ना करें ना ही करने दें तंबाकू प्रयोग करने से हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण भी खराब होता है। तंबाकू स्वास्थ और पर्यावरण के लिए एक खतरनाक बीमारी है। इससे हमें बचना है और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर इस से बचाना है। अर्चना सिंह ने कहा की तंबाकू का शौक किस्तों में मौत क्योंकि यह धीरे धीरे शरीर में असर करता है और व्यक्ति को परेशानी होती जाती। इसलिए तंबाकू को त्यागना होगा युवा पीढ़ी इस ओर विशेष ध्यान रखें इसका सेवन बिल्कुल नहीं करना है। तंबाकू और सिगरेट पीने से स्वास्थ्य खराब होता है और आसपास का वातावरण भी प्रदूषित होता है। इसलिए किसी को भी इसका सेवन ना करने दें और ना ही करें। जन जागरूकता अभियान में शपथ दिलाई जिसमें प्रमुख रुप से प्रतिज्ञा शर्मा, कृतिका श्रीवास्तव ,पलक शर्मा, सत्यम, तेज प्रकाश ,दुर्गा ,चिराग , श्याम सिंह , मनोज कुमार ,रिशु शर्मा ,सूरज गंगवार, अतुल कुमार, पारस सिंह, प्रियांशु, शिवम सिंह ,अभिषेक ,अमन कुमार, अंजली शर्मा, अंश ,अरविंद कुमार, दीपक पाल, देव प्रकाश ,दुर्ग ,जानवी प्रजापति, जतन कुमार, मान्यता, खुशी राजपूत आदि मौजूद रहे।

About Author