संवाददाता :- सुनील कुमार
बरेली (उत्तर प्रदेश), 9 जून / पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल पर 9 जून 2022 को ’अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर समपार सं. 237/बी पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से जनजागरूकता के निमित्त पैम्फलेट, पोस्टर, स्टीकर इत्यादि जिन पर संरक्षा स्लोगन अंकित थे, का वितरण किया गया। साथ ही जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए संरक्षा स्लोगनों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा उक्त समपार पर नुक्कड़-नाटक का मंचन भी किया गया जिसमें समपार को पार करने के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत ने बताया कि इज्जतनगर मंडल में वर्तमान में कुल 472 समपार फाटक है जिन्हें पूर्णतः मानवित किया जा चुका है। इन समपारों में से कुल 235 समपारों को इंटरलाक कर दिया गया है। 23 पर सड़क उपरिगामी पुल तथा 156 पर अंडरपास बनाये गये हैं। रेलवे के इन प्रयासों से समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं में अत्याधिक कमी आई है जिसे शून्य करने के लिए रेल प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसके अतिरिक्त रेल प्रशासन द्वारा अपने स्तर से सड़क उपयोगकत्र्ताओं के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाता है तथा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाता है।
इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सड़क उपयोगकत्र्ताओं से अपील की कि ‘‘आपका जीवन अनमोल है। कृपया रेलवे फाटक पार करते समय सावधानी बरतें तथा बंद रेलवे फाटक पर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें। पहले टेªन को जाने दंे, तत्पश्चात् रेलवे फाटक खुलने पर ही समपार को पार करें। बन्द समपार के बूम के नीचे से अपना वाहन न निकाले और न ही गेटमैन पर बन्द समपार को खोलने के लिए दवाब बनायें। रेल पथ के समीप रहने वाली जनता से उन्होंने अपील की कि वे अपने मवेशियों को रेल पथ पर न जाने दें।भारतीय रेलवे एक्ट 1989 की धारा 160 (1) एवं 160 (2) का उल्लंघन दण्डनीय अपराध है, जिसके तहत 03 से 05 वर्ष की जेल/अथवा जुर्माना हो सकता है।’’ सदैव याद रखें आपके जीवन की सुरक्षा आपके हाथों में है, आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आपके परिजन प्रतीक्षा में हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री अजय वार्ष्णेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री नीतू सहित सभी ंशाखा अधिकारी, संरक्षा सलाहकार एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव