बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली / ओवरब्रिज निर्माण लाल फाटक रहीं एजेंसियों ने शनिवार को बिना किसी सूचना के रोड बंद कर दिया। इससे लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों को लाल फाटक से लौटा दिया गया। इससे यात्री खासे परेशान रहे। दोपहिया वाहन वालों ने गलियों से निकलना शुरू किया तो वहां जाम लग गया। लाल फाटक रोड बंद करने की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भी नहीं थी। हालांकि निर्माण एजेंसियों का कहना है कि वे डायवर्जन के लिए पत्र भेजे चुकी हैं।लाल फाटक पर कई साल से ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। फिलहाल ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जा रहे हैं। रेलवे के अधिकारी निर्माण एजेंसी पर जल्द काम पूरा करने का दबाव बना रहे हैं।बरेली-चंदौसी रेलखंड पर ब्लॉक के बाद गर्डर रखे जा चुके हैं। अब बरेली-शाहजहांपुर मेन लाइन के बीच में गर्डर रखे जाने हैं। लिहाजा निर्माण एजेंसी ने रूट डायवर्जन के लिए यातायात पुलिस को पत्र भेजा था, लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। शनिवार को निर्माण एजेंसी ने लालफाटक के बदायूं दिशा वाले रोड को पत्थर का बैरियर लगाकर बंद कर दिया। अचानक बिना बताए रोड बंद कर देने से यात्रियों और चालक परेशान
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव