November 16, 2024

एक गूंज एनजीओ द्वारा कपड़े वितरण किए गए तो बच्चों और महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली  /  बरेली एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा जब जरूरतमंद लोगों को उनके पास जाकर सम्मान पूर्वक ढंग से कोई चीज दी जाती है तो उसका मूल्य ही अलग होता है एक गूंज एनजीओ द्वारा निरंतर कपड़ा वितरण अभियान चलाकर झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर कपड़े और खाने की चीजें वितरण की जाती है जिसमें एनजीओ के सभी सदस्य पूर्ण रूप से भागीदारी करते हैं मोहिनी वर्मा ने कहा हमें खुशी होती है कि हम किसी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें जागरूक कर सरकार की योजनाएं भी निरंतर बता रहे हैं और बच्चों से मजदूरी ना करवाएं उन्हें पढ़ाई के लिए भेजें इस को भी लेकर एक गूंज एनजीओ के सदस्य जागरूक कर रहे आलोक सिंह ने कहा शिक्षा को भी लेकर एक गूंज एनजीओ द्वारा बुक बैंक की स्थापना की गई जिसमें जरूरतमंद बच्चों को किताबें निशुल्क प्रदान की जाती है हमारा प्रयास कि बच्चे पढ़ लिख कर देश का भविष्य बने और जागरूक हो संदीप वर्मा ने कहा हमारा मकसद है कि सभी जागरूक हो

और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ दें इसकी जानकारी हम सब लोग मिलकर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को जागरूक कर रहे हैं और निरंतर आगे करते रहेंगे कपड़ा वितरण अभियान नैनीताल रोड पर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों और महिलाओं पुरुषों को कपड़े का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से बंटी ठाकुर ,मोहिनी वर्मा आलोक सिंह, संदीप वर्मा ,पारस एवं सभी लोग मौजूद रहे

About Author