बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली / बरेली कैंट में “सात दिवसीय” योगाभ्यास की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जो दिनांक 15 जून से 21जून तक चलेंगी।प्राचार्य श्री सुरेश सिंह जी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए तन, मन और आत्मा को चुश्त- दुरुस्त रखने के लिए योग परमावश्यक है।योग से मन और शरीर की कार्यक्षमता बढ़ती है। इन सात दिनों में योग पर परिचर्चा, सूर्यनमस्कार, क्विज, वेविनार, पोस्टर मेकिंग, आसन, ध्यान आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।सम्पूर्ण कार्यक्रम उप-प्राचार्य श्री के0एल0किशोर एवं प्रधानाध्यापक श्री एन0पी0सिंह गंगवार की देख रेख में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री हीरालाल, श्रीमती मिथलेश राकेश, श्री अनिल कुमार यादव, श्री मोहित सिंह, श्रीमती शोभा श्रीमती अदिति नेगी यादव,श्रीमती कल्पना बिधुड़ी आदि शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव