November 15, 2024

हल्द्वानी : लाखों की अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर

संवाददाता :- सुनील कुमार

हल्द्वानी, (उत्तराखंड) /  हल्द्वानी  पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल के द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देशय से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी थाना क्षेत्र के मुक्त विश्वविद्यालय के पास से स्मैक के साथ दो आरोपी, राजू मौर्या व रोहताश कश्यप को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट ने बताया कि, पूछताछ में दोनों आरोपियों के द्वारा बताया गया कि दोनों मिलक रामपुर के रहने वाले हैं। राजू वर्तमान में लालडांट मुखानी में रहता है और पुताई का काम करता है। दोनो रामपुर मिलक के एक मुस्लिम आदमी से कम दामों मे स्मैक खरीदकर लाते हैं ।

और हल्द्वानी के स्कूलो व काँलेजो में पढने वाले छात्र, छात्राओं एवं पहाडी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। दोनो दोस्तों ने साथ मिलकर मिलक रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरु कर दिया। अभियुक्त रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुडिया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते है। एसएसपी का कहना है कि सप्लायर को तस्दीक व गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है जिनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है वही गिरफ्तारी टीम को डीआईजी कुमाऊँ के द्वारा 5000 तथा एसएसपी नैनीताल द्वारा 2500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

About Author