संवाददाता :- सुनील कुमार
लाल कुआं, (उत्तराखंड) / सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के श्रमिकों को फैक्ट्री से निकाले जाने के बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों के सातवें दिन उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धरने में पहुँचकर श्रमिकों के समर्थन में सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ धरना दिया इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मजदूरों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर उनके उत्पीड़न का मामला विधानसभा में उठायेंगे साथ ही उनकी जायज मांगो को लेकर जब भी उनकी आवश्यकता होगी तो वे धरना प्रदर्शन में आंदोलनकारियों के साथ हमेशा खड़े दिखाई देंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में श्रमिकों का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा जिसको लेकर राज्य सरकार कोई ठोस नीति नही बना रही जिससे मजदूर सड़को पर धरना प्रदर्शन जैसा कदम उठा रहे हैं । इस दौरान उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेन्द्र बोरा, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, किसान महासभा के नेता बहादुर सिंह जंगी, समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, जीवन कबड़वाल, हरीश चन्द्र बमेटा, बालम सिंह, राकेश कुमार, वीरेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, उमेश चन्द्र कबड़वाल, रमेश कुमार, श्रमिक भाष्कर सुयाल, राजीव दुम्का सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार