November 16, 2024

उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता 23 से 26 अगस्त तक मिनी स्टेडियम में आयोजन किया जा रहा है।

संवाददाता :- गुड्डू भारती

हल्द्वानी, (उत्तराखंड) /  उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 23 से 26 अगस्त तक हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के करीब 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार व मेडल, ट्रॉफी भी दी जाएगी। इसमें खिलाड़ियों के लिए नगद धनराशि ढाई लाख तय की गई है। इसमें बालक-बालिका अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 व ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी भी मौजूद रहीं। आयोजकों ने बताया कि 23 अगस्त को प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मंत्री रेखा आर्या करेंगी। इसके साथ ही बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था की गई है।

 

About Author