November 16, 2024

गौला नदी खनन में लगे वाहनों के इंश्योरेंस मामले में आरटीओ हुआ सख्त, दिए जांच के निर्देश

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) / गौला नदी खनन में लगे वाहनों के इंश्योरेंस में बड़े घोटाले के खुलासे के बाद संभागीय परिवहन अधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को मामले में विस्तृत जांच के निर्देश देते हुए तत्काल कार्रवाई को कहा है।
गौला नदी के देवरामपुर गेट में खनन कार्य करने वाले दो वाहनों के इंश्योरेंस में हुए बड़े घोटाले के आरटीआई से हुए खुलासे के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी वाहन स्वामी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत आज संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी हरकत में आ गये, उन्होंने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे को मामले की जांच सौंपते हुए निर्देश दिए कि वह इस प्रकरण की विस्तृत जांच करने के साथ-साथ गौला नदी में खनन कार्य करने वाले वाहनों की भी जांच करें। ताकि सही स्थिति का आकलन हो सके। संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सौंपी गई जांच के बाद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गौला नदी में खनन से जुड़े वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही हालिया खनन में लगे दो वाहनों का टू व्हीलर में इंश्योरेंस करा कर घोटाला करने वाले वाहन स्वामी के विरुद्ध भी विस्तृत जांच के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को चूना लगाने वाले ऐसे वाहन स्वामी का खनन पंजीकरण रद्द करने के लिए खनन समिति को पत्र भेजने की कार्रवाई के साथ-साथ इंश्योरेंस एजेंसी को भी नोटिस जारी किया गया है, उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने उक्त वाहन स्वामी को नोटिस जारी किया था, जिसका वाहन स्वामी ने जवाब दिया है परंतु परिवहन विभाग उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है। विमल पांडे ने कहा कि राजस्व का नुकसान करने वाले ऐसे षड्यंत्रकारी वाहन स्वामियों के खिलाफ विभाग सख्ती से निपटेगा।

About Author