November 16, 2024

बरेली उमंग कल्चर वेलफेयर सोसायटी द्वारा अमृत महोत्सव में देश के नाम एक देश भक्ति गीत

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली / बरेली उमंग कल्चर वेलफेयर सोसायटी द्वारा अमृत महोत्सव में देश के नाम एक देश भक्ति गीत
“क्या तुझको लिखूं है प्यारे वतन” रिलीज किया गया है।जिसके कलाकार मुखतार अहमद, गीतकार सरशार बरेली वी संगीतकार नजमी प्रमोद है गायक अशरफ कदीर हैं।

बताया गया है की सरशार बरेली वी के द्वारा लिखे हुए लगभग 45 से भी अधिक गीत व गजलों को नजमी प्रमोद द्वारा संगीत को निर्देशित किया गया है कोरोना काल में कोरोना एक आफत बन गई है

सहित पांचों गानों को भी नजमी प्रमोद द्वारा ही गया गया है। सरशार बरेली द्वारा चिरागे दिल सहित चार किताबें भी लिखी गई हैं जिनमे से एकता के चिराग किताब पर सरकार द्वारा सरशार

बरेली को 51 हजार का इनाम भी दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान संरक्षक बंटी ठाकुर, मुखतार अहमद, नजमी प्रमोद, एम जे जान, एडवोकेट आमिर हुसैन,टी एच प्रेमी, सलीम कुरेशी, एडवोकेट श्वेब सिद्धकी, पवन कालरा, शरीक अली, जमील अहमद मौजूद रह

About Author