बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) / बरेली में प्रथम अवसर था कि श्री महावीर निर्वाण समिति के तत्वाधान में विश्व ख्याति प्राप्त मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव का एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रामपुर बाग जैन मंदिर, निकट संजय कम्युनिटी हॉल पर संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने फीता खोलकर किया, क्योंकि काटने शब्द या क्रिया से हिंसा का बोध होता है। इस अवसर पर मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने आयोजनकर्ताओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिन लोगों कोरोना हुआ था, अब वह उसके पार्श्व प्रभाव से ग्रसित हैं और उन्हें पता ही नही चलता की कब वो शुगर, बीपी आदि बीमारी के शिकार हो गए हैं।
कोषाध्यक्ष सतीश चंद जैन ने बताया कि किसी भी बीमारी से ग्रसित होने पर व्यक्ति चाहता है कि उसे बाहर के किसी डॉक्टर की दूसरी राय भी मिले।
प्रचार प्रसार प्रमुख व मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने कहा की सर्वश्रेष्ठ चार दानों में से एक औषधि दान होता है, किसी के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं है। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र जैन एडवोकेट ने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम से आमजन में एकता, सद्भावना, सहयोग व समर्पण की भावना जागृत होती है।
शिविर में वेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एम. आर. मजूमदार, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ सन्दीप विश्वास, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रकाश, डाइटीशियन वसीम अकरम ने अपनी सफल सेवाएं दी। शिविर में 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए इसमें से 157 ह्रदय रोग, 212 हड्डी रोग, 63 मस्तिष्क रोग से संबंधित रोगियों ने सेवाएं ली। शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर, बीएमआई, बीएमडी निशुल्क जांचों के सहयोग से डॉक्टरों ने मरीजों के रोग का विश्लेषण किया।
इसके अतिरिक्त नाक कान गला रोग
विशेषज्ञ डॉ पारस जैन और डॉ पी.के. जैन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ उषा जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वेतार्ची जैन ने भी अपनी सेवाएं दी, भिन्न भिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों ने एक ही फोरम पर सभी स्वास्थ सेवाओं का लाभ उठाया। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रक्षाल जैन, अमित भगत, डॉक्टर्स के साथ सौरभ जैन, अरिहंत जैन, हर्षित जैन और शिविर की व्यवस्थाओं के सफल नियोजन में सुरेंद्र कुमार जैन, सतेंद्र जैन, सतीश जैन, अतिशय जैन, सूरज, पंकज जैन, डॉ एस. के. जैन आदि लोगों की भागीदारी रही। यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मीडिया प्रभारी सौरभ जैन ने दी।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना