May 25, 2025

पंन्तनगर नेशनल हाईवे पर कार और बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत।

संवाददाता :- सुनील कुमार

पन्तनगर, (उत्तराखंड) /  पन्तनगर थाना क्षेत्र कि इंदिरा कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर हुई कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत। लालकुआं से पन्तनगर जा रहे बाइक सवार युवकों को अल्टो कार ने मारी जोरदार टक्कर” पन्तनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी की घटना। पंतनगर थाना क्षेत्र में हुई बाइक और कार कि जोरदार भिड़ंत में लालकुआं निवासी दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल”सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। घटना सूचना पर समाजसेवी विक्की पाठक ने मौके पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल रूद्रपुर में कराया भर्ती”दोनों कि हालत गंभीर”लालकुआ के बताए जा रहे है दोनों घायल।

About Author