संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्दूचौड़, (उत्तराखंड) । आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षित परिवहन को लेकर न पुलिस और न ही परिवहन महकमा कोई जागरूकता दिखा रहा है। पुलिस कार्यवाही से बचने को लालकुआं से हल्द्वानी की बीच चलने वाले ओवरलोड टैंपूओं का ग्रामीण क्षेत्र की तंग गलियों पर रोज असुरक्षित सफर के नजारे दिखना यहां आम बात सी हो गई है। लालकुआं और हल्द्वानी से मानकों से कहीं ज्यादा सवारी भरकर फर्राटे भरने वाले उक्त आटो हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में रोजाना होने वाली चैकिंग से बचने हेतु यातायात नियमों की अवहेलना करके अपने ओवरलोड वाहनों को जग्गीबंगर गांव की तंग गली से बेतरतीब ढंग से यात्रियों को वाहनों में बैठाकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।
शिकायत पर कभी-कभी पुलिस सख्ती दिखाकर चालकों पर फौरी कार्रवाई कर लेती है लेकिन पुलिस के कार्रवाई के बाद हालात फिर पहले से बन जाते हैं।
उक्त सवारी वाहनो में माल के साथ यात्रियों को भी बेतरतीब ढंग से बैठाकर दौड़ाए जा रहा हैं। गांव की उक्त सड़कों में दिनभर स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार