संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) / लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी”मगरमच्छ का विडियों वायरल। बिंदुखत्ता क्षेत्र के घोड़ानाला स्थित मुल्तान नगर से गुजर रहे सेचुरी पेपर मिल के दूषित नाले से बाहर निकला विशालकाय मगरमच्छ”दहशत में ग्रामीण।
स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल के दुषित नाले से पूर्व में भी निकल चुके हैं विशालकाय मगरमच्छ” लगातार निकलते हैं मगरमच्छों से दहशत में बिन्दूखत्ता के ग्रामीण” बड़ी घटना के इंतजार में प्रशासन।
सेचुरी पेपर मिल के दुषित नाले से निकालते मगरमच्छों से निजात दिलाने कि मांग लेकर ग्रामीण करेंगे लालकुआं तहसीलदार घेराव”बिन्दूखत्ता के युवा नेता प्रकाश उत्तराखंडी के नेतृत्व ग्रामीण करेंगे घेराव”मुख्यमंत्री सहित कई विभागों के अधिकारियों को भेजेंगे ज्ञापन।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार