बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली । आला हजरत का104वां उर्स 21 सितंबर से शुरू होगा डीएम ने कलेक्ट्रेट में जमात रजा-ए-मुस्तफा के साथ की बैठक इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हजरत इमाम अहमद रजा खां का 104वां उर्स 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। उर्स की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जमात रजा-ए-मुस्तफा के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज समेत नगर निगम, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदि से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। काज़ी-ए हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) व जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की ओर से उर्स कोर कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। उर्स कोर कमेटी से गए डॉक्टर मेहंदी हसन ने उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर एक-एक बिंदु पर चर्चा की।उन्होंने कहा 21, 22 और 23 सितंबर को उर्स मनाया जाएगा। इस दिन देश विदेश से लाखों जायरीन उर्स में शिरकत करने आएंगे। जायरीनों को किसी कारण की परेशानी न हो उसके लिए
साफ-सफाई, पानी, शौचालय, वुजू के लिए टोटियां और यातायात में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के संबंधी कार्य करने की मांग की। हाफिज इकराम रज़ा खान ने उर्स के तीनों दिन शराबबंदी और उर्स के आखिरी दिन जिले भर के सभी विद्यालयों में अवकाश कराने की मांग रखी।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना