November 16, 2024

बरेली कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास चेंबर लगाने को लेकर महिला अधिवक्ता का हाई वोल्टेज ड्रामा।

कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) । बरेली में महिला अधिवक्ता का हाई वोल्टेज ड्रामा, दरअसल बरेली में कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास पड़ी पार्किंग स्टैंड वाली जगह पर महिला अधिवक्ता बनाना चाह रही थी, चेंबर खाली पड़ी जगह में महिला अधिवक्ता ने टीन का बना हुआ चेंबर रख लिया था।इसकी सूचना नगर निगम को पहुंची और नगर निगम अपनी कार्रवाई करने के लिए अतिक्रमण टीम के साथ पहुंची, जहाँ नगर निगम के अधिकारियों ने महिला अधिवक्ता से काफी नोकझोंक होने के बाद महिला अधिवक्ता को चेंबर हटाने को समय भी दिया गया, इसके बावजूद भी 5 घंटे तक टालमटोल चलता रहा, मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस घंटों मध्यस्था कराने में जुटी रही, जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने तीखे तेवर दिखाते हुए चेंबर पर बुलडोजर चलवा दिया, उसके बाद कार्रवाई से नाराज महिला अधिवक्ता ने जमकर हंगामा काटा, महिला अधिवक्ता का आरोप है कि अपर नगर आयुक्त ने चेंबर लगाने को लेकर 1000000 रुपए की मांग की थी, जो वह नहीं दे पाई, इसी वजह से उसका चेंबर हटा दिया गया। जिस के समर्थन में बरेली बार काउंसिल के अधिवक्ता आने शुरू हो गए। महिला अधिवक्ता का कहना है।

About Author