November 16, 2024

मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में भाजपा कायस्थ समाज की अनदेखी ना करें।

कुमार गौरव, (रिपोर्टर बरेली)

बरेली, (उत्तर प्रदेश) । आगामी 2023 में बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव होने हैं जिसको लेकर कायस्थ समाज सक्रिय हो गया है जहां प्रत्येक जाति अपना अधिकार मांग रही हैं वही इस स्नातक विधान परिषद सीट को कायस्थ समाज अपने लिए महत्वपूर्ण मान रहा है लोकतंत्र में पढ़े लिखे लोगों का प्रतिनिधित्व हो इसलिए इस कोटे की व्यवस्था की गई है और कायस्थ समाज पढ़ा-लिखा समाज है उत्तर प्रदेश की 8 स्नातक विधान परिषद सीटों में एक पर भी भाजपा प्रत्याशी कायस्थ समाज को नहीं बनाती है जबकि बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 9 जनपद आते हैं जिसमें लगभग एक लाख मतदाता कायस्थ समाज से है और जो कि परंपरागत तरीके से भाजपा के पक्ष में मतदान करता है लेकिन जब सभी जाति अपनी हिस्सेदारी मांग रही हैं तो कायस्थ समाज भी भाजपा से मांग कर रहा है कि इस बार उसके समाज का प्रत्याशी भाजपा उतारे अन्यथा कायस्थ समाज के विभिन्न संगठन मिलकर बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी उतारने लड़ाने पर मजबूर होंगे।
वर्तमान विधान परिषद सदस्य डॉ० जयपाल सिंह व्यस्त लगभग 70 वर्ष के हो गए हैं और दो बार भाजपा उनको प्रत्याशी बना चुकी है इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए और कायस्थ समाज की मांग को देखते हुए इस सीट से कायस्थ समाज का प्रत्याशी उतारा जाए पूर्व में स्व०डॉ० नेपाल सिंह लोधी समाज से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं लेकिन कायस्थ बाहुबल इस सीट पर भाजपा को विचार करना होगा पूर्व चुनाव में डॉ०जयपाल सिंह व्यस्त को 39063 वोट मिले जिसमें कायस्थ समाज का बहुत बड़ा योगदान था 9 जनपद 53 विधानसभा 11 लोकसभा सीट पर कायस्थ समाज का लगभग दस लाख वोट है जो कि 2024 लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण है उसकी भाजपा को उपेक्षा नही करनी चाहिए लेकिन अगर कायस्थ समाज ने अपना प्रत्याशी उतार दिया तो निश्चित परिणाम बदल जाएंगे उक्त नेताओं ने कहा है कि कायस्थ समाज को वोट डालने तक सीमित ना रखें हमें अपना अधिकार चाहिए राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं कायस्थ समाज है लेकिन अपने भविष्य को लेकर भी चिंतन करेगा राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधि कम हो रहा हैऔर यह सभी दलों की सोची समझी रणनीति है कायस्थ समाज को कमजोर करने की लेकिन जब कायस्थ समाज ने मन बनाया तो वाराणसी खण्ड स्नातक से आशुतोष सिन्हा को कायस्थ समाज ने जिताने का कार्य किया जबकि पूर्व में वहां भाजपा की जीत ही रही थी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि बरेली मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र किसी कायस्थ समाज को प्रत्याशी बनाए अन्यथा कायस्थ समाज पूरी ताकत से अपना प्रत्याशी लड़ाने पर मजबूर होगा
उक्त नेताओं ने कायस्थ समाज के लोगों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में अपना वोट बनवाने का काम करें इस स्नातक चुनाव को मजबूती के साथ लड़ना है हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
सर्व श्री वेद प्रकाश सक्सेना जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,योगेश सक्सैना मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ समाज,अंकुर सक्सेना अध्यक्ष हम कायस्थ,अपुल श्रीवास्तव श्री चित्रगुप्त मेमोरियल ट्रस्ट,संजय सक्सेना अध्यक्ष कायस्थ चेतना मंच,रश्मि प्रधान महासचिव महिला,आलोक सक्सेना अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश कायस्थ संघ अंतरराष्ट्रीय,संदीप सिन्हा महामंत्री कायस्थ सेना आदि थे।

About Author