संवाददाता :- गुड्डू भारती
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । हल्द्वानी अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। आबकारी विभाग द्वारा जिला स्तर पर छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है वही जिला प्रशासन एंंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित है। इसी अभियान के तहत हल्द्वानी में आबकारी विभाग ने दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने एवं माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी के दिशानिर्देश में आज सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान पर दबिश दी गई दबिश के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया जहां टीम द्वारा कि गई छापेमारी में 55 पव्वे देशी बरामद कि गई वही टीम ने उक्त शराब तस्कर अभिषेक तेजवानी पुत्र संजय तेजवानी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इधर आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए टीम को 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है इस अभियान के तहत आज विभागीय टीम ने हल्दूवनी के लामाचौड क्षेत्र में भी छापेमारी अभियान चलाया जहां टीम ने 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मायादेवी पत्नी सुरेश सागर निवासी लामचौड को गिरफ्तार कर किया है उक्त महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग कि कार्रवाई इसी तरह आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इधर टीम में मुख्य रूप से आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट, प्रधान आबकारी सिपाही सजय कुमार,आनंद सिंह दोसाद,और बलवंत सिंह मौजूद रहे।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार