बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) । बरेली में आज भोजीपुरा ब्लॉक के अमर पैलेस में महिला शक्ति संगठन के 10 वर्ष पूरे होने पर साकार संस्था ने मनाया उत्सव इस उत्सव में भोजीपुरा थाना से S I प्रतिनिधि विशु कुमार,रिंकी शर्मा ,साकार संस्था सचिव नितिका पंत , साकार संस्था कि निदेशक शिल्पी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला शक्ति संगठन की अध्यक्ष जावित्री ने संगठन के 10 वर्ष होने पर हमको किस प्रकार की चुनौतियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़े हैं संगठन को बनाने के लिए काफी लड़ाई लड़ी है तो आज हम एक साथ इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं ,आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी और अपने भोजपुरा ब्लॉक में महिला हिंसा व जातिगत भेदभाव को खत्म करना है इसी के साथ महिला शक्ति संगठन की कोषाध्यक्ष धम्ममित्रा ने अपने विचार रखे और कहां कि मैंने स्वयं अपने घर से निकलने के लिए पाबंदियों को तोड़ा इसी के साथ दहोना से सोमवती, भोजीपुरा से ऊंषा पचदौरा से सोमवती आदि गांवों से महिलाओं ने अपने अपने विचार रखें अपने संघर्ष की कहानी को व्यक्त किया इसी के साथ संस्था की निर्देशक ने कहा की जब हम गांव जाते थे एक से पांच महिलाएं जुड़ी थी और आज प्रत्येक गांव में 70से 80 महिलाएं शामिल हो गई है। संगठन अकेले का नहीं है हम सभी का हैं संगठन के साथ खड़े हो उनकी संख्या को बढ़ाना है संगठन की पहचान को भोजीपुरा ब्लाक में बनाए रखना है इसी के साथ संस्था की सचिव नीतिका पंत ने कहां संगठन के 10 सालों में क्या बदलाव आया है महिलाओं के जीवन में व किशोरियों के जीवन में क्या बदलाव आया है इस पर विचार रखें ,जरूरत है। हम सब इस को बनाए रखना है संगठन पंचायत स्तर पर काम करें उसको सक्रिय करने की जरूरत है इसी के संस्था ने गांव स्तर पर संगठन में सक्रियता के साथ काम करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम का संचालन ममता व कमलेश ने किया साथ ही वीरपाल का विशेष सहयोग रहा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना