November 16, 2024

टांडा के जंगल में रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के लिए पेड़ की छटाई के सामान को लेकर पिकअप द्वारा जा रहे रेल कर्मियों के वाहन को वन दरोगा ने पकड़कर जप्त किया।

संवाददाता :- गुड्डू भारती

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं टांडा के जंगल में काशीपुर रेलवे लाइन के किनारे रेलवे की इलेक्ट्रिक लाइन के लिए पेड़ की छटाई के सामान को लेकर पिकअप द्वारा जा रहे रेल कर्मियों के वाहन को वन दरोगा ने आरक्षित वन क्षेत्र में पकड़कर जप्त कर लिया। इस दौरान रेलकर्मी मौका पाकर फरार हो गये। उक्त वाहन सीज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के अंतर्गत काशीपुर को जा रही रेलवे लाइन के किनारे इलेक्ट्रिक लाइन बिछाने के दौरान रेल विभाग द्वारा सैकड़ों हरे वृक्षों को काटकर उक्त लाइन तैयार कराई गई है बिना अनुमति के किए गए उक्त कार्य को लेकर नाराज प्रभागीय वन अधिकारी वैभव कुमार सिंह ने तत्काल निर्णय लेते हुए टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी डिप्टी रेंजर सहित कई वन दरोगाओं को वहां से हटाते हुए 1 सुरक्षा दल का गठन कर
उन्हो वहां समायोजित कर दिया है इधर आज ट्रेन विभाग का एक पिक अप वाहन संख्या:- यूपी 87टी-0930 आरक्षित वन क्षेत्र से होता हुआ प्लॉट नंबर 59 में रेलवे लाइन के किनारे पहुंचा और उसमें से 6 रेलकर्मी जैसे ही उतर कर इलेक्ट्रिक लाइन के पास स्थित पेड़ों में चढ़ने लगे तो मौके पर पहुंचे वन दरोगा योगेश चोपड़ा के नेतृत्व में वन कर्मियों ने उक्त रेल कर्मियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिन्होंने जंगल में दौड़ लगा दी। जिसके बाद वन कर्मियों ने उक्त पिकअप वाहन को जप्त कर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।

About Author