संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित 11 दिवसीय श्री रामलीला का विधिवत शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्वलित कर किया पहले दिन नारद मोह की रामलीला का सुंदर मंचन किया गया। बताते चलें कि देर शाम आयोजित श्री रामलीला का शुभारंभ करते जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी निभाये। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की लीला से हमें असत्य पर सत्य की जीत का जो संदेश मिलता है उसे आज आत्मसात करने की आवश्यकता है उन्होंने नगरवासियो से राम यज्ञ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की। वही पहले दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा नारद मोह, रावण कुंभकर्ण और विभीषण द्वारा भगवान शिव से वरदान मांगना और राम जन्म का सुन्दर मंचन कर दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी।
More Stories
हाथियों का आतंक, कई घरों को पहुंचाया नुकसान
एलबीएस कालेज के छात्र नेताओं के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता और मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित छात्र ने उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग को पत्र भेजकर की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार