संवाददाता :- सुनील कुमार
पुलभट्टा / उधमसिंह नगर । जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने करीब 10 लाख कीमत की चरस के साथ एक आरोपी को दबोच लिया। पुलभट्टा पुलिस द्वारा नशा तस्करी की रोकथाम के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर मुकेश कुमार उर्फ गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले के सभी थाना एवं कोतवाली प्रभारीयों को नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलभट्टा फ्लाईओवर के निकट चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरी निवासी मुकेश कुमार उर्फ गौतम को करीब 1 किलो 130 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश कुमार उत्तराखंड के चंपावत निवासी चरस तस्कर राम सिंह से चरस खरीद कर लाता था। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मुकेश के अनुसार वह किच्छा, सितारगंज, इज्जत नगर, बरेली , पुलभट्टा, बहेड़ी, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में चरस की सप्लाई करता था। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है और नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसपी सिटी ने बताया कि दूसरे मामले में पुलिस टीम ने दो शराब तस्कर आरोपी दरबाश सिंह एवं शानू को भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार