November 16, 2024

शहर की ऐतिहासिक विरासत को पहचान और सम्मान दिलाने की एक कोशिश 1अक्टूबर गाँधी जयंती के पूर्व दिवस पर

बाबूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली । बरेली शहर का पहला स्कूल है पहली बार सेक्रेड हार्ट्स स्कूल विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक और शिक्षिका इस महत्वपूर्ण दिवस पर अपने शहर बरेली में स्थित परंतु विस्मृत ऐतिहासिक स्थल ‘गाँधी समाधि स्थल’ जहाँ पर गांधीजी के अंतिम संस्कार में शामिल हमारे शहर से स्वर्गीय श्री भूप नारायण आर्य जी द्वारा लाई गई गांधीजी की चिता भस्म दफ़न है , पर जाकर साफ – सफाई की तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये। छात्र-छात्राओं उद्देश्य शहरवासियों तथा सरकार का ध्यान बिहारीपुर की तंग गलियों में स्थित इस महत्वपूर्ण स्मारक की ओर दिलाने का था ।

जीर्ण-शीर्ण होती जा रही महात्मा गांधी के इस ऐतिहासिक समाधि स्थल के कायाकल्प के लिए अगर कोई पहल करता है तो हम बरेली की इस ऐतिहासिक विरासत को बचा सकते हैं। यही गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

About Author