November 16, 2024

मंदिरो मे आखिरी दिन नवरात्रि में पूजा अर्चना करने को लगी भक्तों की भीड़

बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)

बरेली । मंदिरों में आखिरी दिन नवरात्रि में पूजा अर्चना करने को लगी भक्तों की भीड़ सदर आजाद मोहल्ले में नवरात्रि पर दुर्गा अष्टमी और नवमी बड़े धूमधाम से मनाई गई, माता रानी की पूजा पाठ हवन यज्ञ मंदिरों व घरों में किया गया, उसके बाद माता रानी को चने हलवा, खीर पूड़ी का प्रसाद का भोग लगाकर कन्याओं को प्रसाद देने एवं भोजन कराने के बाद नवरात्रि के व्रत खोले गए, मौहल्ले और मंदिरों में पूजा अर्चना करने को भक्तों की सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें के मोहल्ला गलियों में भी और मंदिर और सुभाष नगर कालीचरण मार्ग लाल फाटक मे कांधरपुर मे गणेश धाम कालोनी लल्मी नगर और प्राचीन महाकाली माता के मंदिर में भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना क पाठक ने मंदिर आए सभी भक्तों की आरती कुमारी पूनम कुमारी उर्मिला आर्य श्रीमती रामा देवी श्रीमती सरोज कुमारी कुमार गौरव गिजेश कुमार कु की पूजा अर्चना विधि विधान से कराई,प्रसाद ग्रहण करने के बाद खोला गया, इसी प्रकार शहर और मोहल्ले में भी सैकड़ों लोगों ने पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोजन कराया।

About Author