कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली, 7 अक्टूबर । रामलीला सभा (रजि0) सुभाष नगर, बरेली द्वारा 81 वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। रामलीला सभा, सुभाष नगर, बरेली द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की शोभा यात्रा श्री रामलीला ग्राउण्ड सुभाष नगर, बरेली से प्रारम्भ हुई। शोभा यात्रा में मुख्य रथ पर भगवान श्री रामचन्द्र जी, सीता जी, लक्ष्मण जी. हनुमान जी मुनि वशिष्ठ जी के स्वरूप विराजमान थे। अन्य रथों पर क्रमशः भगवान शंकर-पार्वती गणेश जी ऋषि बाल्मीकि, लव-कुश श्री कृष्ण-राधा जी. श्री कृष्ण-बलराम, श्री ब्रहमा सरस्वती माँ दुर्गा काली माता, आदि देवी-देवताओं के स्वरूप विराजमान थे।
शोभा यात्रा में सबसे आगे धोड़ों पर सवार महाराजा विभीषण तथा वानर राज सुग्रीव विराजमान थे। शोभा यात्रा के साथ विभिन्न प्रकार के बैण्ड बाजे चल रहे थे तथा आतिशबाजी भी हो रही थी। शोभा यात्रा का नगर में श्रद्वालुओं द्वारा आरती उतार कर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा जलपान कराया गया। शोभा यात्रा रामलीला मैदान से सुभाष नगर के मुख्य बाजार तथा मार्गों से होते हुए चौरासी घण्टा मंदिर, बदायूँ रोड, नेकपुर, चौपला चौराहा, किशोर बाजार, इस्लामियाँ मार्केट, कोतवाली, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, आलमगिरीगंज, श्यामगंज, काली माता मन्दिर, बरेली कॉलेज गेट, रोडवेज बस स्टैण्ड, नावल्टी चौराहा, पटेल चौक, चौकी चौराहा, कचहरी, बरेली जं०, बाबा तपेश्वर नाथ मन्दिर होते हुए रामलीला ग्राउण्ड में विसर्जित हो गई। शोभा यात्रा में सभा के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र सक्सेना, उपाध्यक्ष श्री उदय वीर सिंह, मंत्री श्री अलोक तायल एडवोकेट, उपमंत्री श्री ललित सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रचार मंत्री श्री सुनील सक्सेना मिलन निर्देशक श्री आशीलेश सिंह ‘केसर’, सह निर्देशक डॉ० आजय शर्मा, श्री राजकुमार तिवारी, मंच निर्देशक श्री अमित भारद्वाज, सह मेला प्रभारी श्री प्रवीन शर्मा बबलू कार्यकारिणी सदस्य श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री जुगल किशोर सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना