बाबूूराम (ब्यूरो चीफ बरेली)
बरेली । ब्लाक भोजीपुरा के ग्राम माझो आ में लड़कियों और महिलाओं के साथ बरेली आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन साकार संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों स्वागत और परिचय कराया गया।साथ ही संस्था का विस्तार से परिचय दिया गया।लड़कियों को ग्रुप चर्चा कराई गई जिसमें अपने सपने,लड़कियों को किस प्रकार की चुनौतियां का सामना करना पड़ता है और हम क्या बदलाव लाना चाहते हैं।इस प्रकार से चर्चा की गई और अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हम हर वर्ष 11 अक्टूबर को मानते यह दिवस सरकारी , गेर सरकारी सभी सगंठन मानते हैं।सभी को सशक्तिकरण पर स्वषक्ति मूवी दिखाई गई और चर्चा की गई और रैली निकाली गई जिसमें लड़कियों ने खूब बेटी जिंदा बाद,हम सब एक है के नारे लगाए ।इस प्रकार से आज इस कार्यक्रम का संचालन साकार की टीम ममता और रेखा द्वारा किया गया।जागृति गीत मुंह सी के अब जी न पाऊंगी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।