संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड)। लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत बने 100 भावनों में रहने को आने वाले लाभर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सभी भवनों में पानी बिजली,सड़क,पाईप ,नाली के निर्माण कार्य के साथ साथ भवनों में रंगाई पुताई तथा भवनों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है इस कार्य का नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदार को जल्द ही कार्य पुरा करने के निर्देश दिए हैं जिससे भवनों में रहने के लिए आने वाले लाभर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले लम्बे समय से गरीबों के लिए बनायें गये 100 भवनों को उनके द्वारा असली लाभर्थियों को सरकारी प्रतिक्रिया के तहत सभी भवन आवंटित कर दिये है उन्होंने कहा कि भवन में रहने के लिए आने वाले लाभर्थियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भवन मे मरम्मत कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके अलावा भवनों के आगे सड़क का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जिसका उनके द्वारा आज निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ठेकेदार को जल्द कार्य पुरा करने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि भवनों का पुरा काम दीपावली तक पुरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है उन्होंने कहा कि लाल कुआं नगर पंचायत आने वाले समय में एक आदर्श नगर पंचायत बनेगी।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।