संवाददाता :- गुड्डू भारती
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं नगर में भगवान श्री महर्षि वाल्मीकि जी कि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों, के साथ निकाली गई शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि की विभिन्न झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर बड़ी सख्यां में लोग शामिल हुए वही शौभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। बताते चलें कि शुक्रवार को वीआईपी गेट स्थित वाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद शाम 4 बजे भगवान वाल्मीकि की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने किया। उन्होंने समाज के लोगों को वाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए भगवान वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश भी डाला। इसके बाद महर्षि वाल्मीकि की विभिन्न झांकियों के साथ शिव पार्वती, भारत माता, लव कुश, राधा कृष्ण, साधुओं आदि झांकियों ने नगर का भ्रमण किया। वीआईपी गेट स्थित वाल्मीकि मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा मुख्य बजार, ट्रांसपोर्ट नगर ,रेलवे स्टेशन, मस्तान पंप से होते हुए वापस मंदिर परिसर पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते हुए लोग आगे बढ़े नगर क्षेत्र में जगह-जगह क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि हम सबको भगवान वाल्मीकि के आदर्शों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए उन्होंने सभी को वाल्मीकि जंयती कि शुभकामनाएं दीं।
More Stories
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना
पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार