निर्दोष कुमार गौतम (रिपोर्टर मुरादाबाद)
मुरादाबाद । (पीईटी) परीक्षा की पहली पाली में गणित ने छकाया, अभ्यर्थी बोले रीजनिंग ने किया परेशान यूपी के मुरादाबाद में पहली पाली की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि सबसे अधिक प्रश्न गणित के थे, जो कठिन थे, जिन्होंने काफी देर परेशान किया। वहीं कुछ ने रीजनिंग के प्रश्नों को भी कठिन बताया। जिसके बाद अब दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।
यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर को दो-दो पाली में होना है। पहले दिन शनिवार को एक पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे शुरु होकर 12 बजे समाप्त हुई। नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए जिले के सभी केंद्रों में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह तीन से पांच बजे तक होगी। पहली पाली में परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्रों में जाने का मौका दिया गया। प्रवेश के समय सभी की चेकिंग की गयी।
किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस व मोबाइल फोन आदि नहीं ले जाने दिया गया। पहली पाली की परीक्षा सभी केंद्रों में शांति पूर्ण संपन्न हुई।
परीक्षा छूटने के बाद सबसे ज्यादा भीड़ स्टेशन रोड में देखने को मिली।
परीक्षा केंद्र से रोडवेज तक जाने के लिए छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आटो व ई-रिक्शा चालकों ने उनसे मनमाना किराया भी वसूल किया।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना