संवाददाता :- सुनील कुमार
उधमसिंह नगर, (उत्तराखंड) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ए.एन.टी.एफ टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में प्रभारी एएनटीएफ के नेत्रत्व में ए.एन.टी.एफ टीम/थाना पुलिस की टीम द्वारा विलासपुर रामपुर रोड ब्लाक तिराहा मोड पर एक सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम गोरंग मण्डल पुत्र गोलक मण्डल सिंह निवासी ग्राम-खानपुर न0-1 दिनेशपुर उम्र-25 वर्ष जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 150 प्रतिवन्धित नशीले इन्जेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेण्डर बरामद हुई। पुछताछ में उपरोक्त गोरंग मण्डल द्वारा बताया गया कि मैं यह इन्जेक्शन बिलासपुर से मामू नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 684/2022 धारा- 8/22/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
– गिरफ्तार अभियुक्तगण
गोरंग मण्डल पुत्र गोलक मण्डल सिंह निवासी ग्राम- खानपुर न0-1 दिनेशपुर उम्र 25 वर्ष
– बरामद माल
150 प्रतिवन्धित नशीले इन्जेक्शन मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेण्डर
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना