November 16, 2024

लालकुआं अम्बेडकर नगर के पास तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टाडा रेंज कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) ।  लालकुआं नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड एक के पास तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टाडा रेंज कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण बेरोकटोक घडल्ले से चल रहा है वही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी इस और मूक दर्शक बने हुए हैं इधर वन विभाग की नाक के नीचे आधा किमी दूर तक टाड़ा रेंज कि वन भूमि पर अवैध झोपडियां बनाकर अतिक्रमण हो गया है लेकिन विभाग है कि इस और अपनी आखें मुदे बैठा हुआ है। बताते चलें कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि टाडा़ रेंज से अवैध लकड़ी तस्करी पर प्रतिबंध होने के बावजूद लकड़ी तस्कर टाडा़ रेंज के जगंल से हरे भरे बेशकीमती शागौन और शीशम के पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी कि तस्करी बाहरी क्षेत्रों को कर रहे हैं जिसको विभाग के अधिकारी भी नजरअंदाज करते आ रहे है।
वही अतिक्रमणकारी जलौनी लकड़ी आड़ में टाड़ा रेंज कि वन भूमि पर घडल्ले से अवैध झोपड़ी बनाकर पक्के निर्माण कर रहे है लेकिन विभाग है इस और खमोश है जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वह नियमों को ताक पर रखकर वन भूमि पर अवैध झोपड़ी बनाकर कब्जा घडल्ले से कर रहे हैं कई अतिक्रमणकारियों ने तो अवैध टीन सैट का निर्माण कर पक्के घर भी बना लिए हैं इसके अलावा ही कई लोगों ने उक्त झोपडियों को किराए पर देकर उनसे मोटा किराए वसुल कर रहे है। गौरतलब है कि उक्त भूमि के पास में वन विभाग कि रेंज ओफिस होने के बावजूद अतिक्रमण पर प्रतिबंध नहीं लग रहा है और ना ही इन पर ध्यान दिया जा रहा है विभागीय अधिकारियों कि सुस्ती के चलते अतिक्रमणकारी बड़े पैमाने पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन विभाग है कि इस और अपनी आखें मुदे बैठा हुआ है अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बची हुई वन भूमि भी अतिक्रमण की चपेट में आ जाएगी। इधर नगरवासियो ने मांग की है कि अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए इस मामले को लेकर पूर्व में भी नगरवासी डीएफओ एवं वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है फिर भी वन विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए आज वन भूमि कई बीधा जमीन अतिक्रमण की चपेट में आ गई है।

About Author