कुमार गौरव (रिपोर्टर बरेली)
बरेली, (उत्तर प्रदेश) । शिक्षा निदेशक (बेसिक), निशातगंज, लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को दिया ज्ञापन शिक्षा निदेशक (बेसिक) के प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्गत आदेश पत्राक- शि नि(से)/ 38685- 760/ 22-23 दिनांक 20 अक्टूबर 2022 निर्गत होने के बाद ज़िलों के स्तर पर उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त स्कूलों पर समस्त शिक्षक प्रशिक्षित ही हों का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। स्कूलों के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वे समस्त शिक्षक प्रशिक्षित नियुक्त कर सकें। हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि सरकारी परिषदीय स्कूलों व मदरसों में भी अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं। अत: हमारा अनुरोध है कि प्रदेश के मान्यता प्राप्त गैर अनुदानित स्कूलों को केवल प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति हेतु बाध्य न किया जाए।हम यह भी निवेदन करते हैं कि कृपया ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें कि सरकार शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निशुल्क पढ़ रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा मांगी धनराशि के अनुरूप धन आवंटित करें क्योंकि स्कूलों को ग्रांट के अभाव में पिछले पांच वर्षों से भुगतान नहीं हुआ है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली डा विनय कुमार ने आश्वासन दिया कि निदेशक के आदेश पर जिले में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया जायेगा।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना