संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने के लिए युवा भाजपा नेता एंव नैनीताल जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने देहरादून पहुचकर सचिवालय में मुख्य सचिव डाँ.एस.एस.संधू से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौपते हुए विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समास्या के चलते सरकारी हैडपंप लगाने की मांग की है इधर मुख्य सचिव ने भी पेयजल कि समस्या को देखते हुए जल्द ही क्षेत्र में हैडपंप लगवाने का अश्वासन भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट को दिया है।
यहां देहरादून पहुंचे युवा भाजपा नेता एंव नैनीताल जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने सचिवालय में मुख्य सचिव डाँ एस.एस.संधू से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने एक प्रार्थना पत्र मुख्य सचिव को सौपा जिसमें भाजपा नेता देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि एक लाख से अधिक आबादी वाली लालकुआं विधानसभा में पेयजल आपूर्ति सुचारू नही होने से लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है तथा लोगों को लम्बी दुरी तय कर अन्य जगहों से हैडपंपों से पानी जुटाना पड़ता है इसलिए प्रभावित ईलाकों में हैडपंपों को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री ने घोषणा कर 55 हैडपंप विधानसभा क्षेत्र को दिये गए थे जिसमें 25 हैडपंप क्षेत्र में लग चुके है लेकिन धन के अभाव में 30 हैडपंप अभी तक नही लग सके जिसके चलते क्षेत्र में लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने क्षेत्र में व्यापक पेयजल संकट को दूर करने के लिए बाकी बचे 30 सरकारी हैडपंप जल्द से जल्द लगवाने कि मांग की है।इधर मुख्य सचिव डाँ एस.एस.संधू ने भी जल्द ही इस और कारवाई करने अश्वासन भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट को दिया है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना