संवाददाता :- सुनील कुमार
लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है देर शाम पुलिस ने दबिश देकर 36 पाउच कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है वही पकड़ा गया आरोपी बहुत शातिर है जो लम्बे समय से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब कि तस्करी करते आ रहा है। बताते चलें कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान लालकुआ पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि आज देर पुलिस टीम बिन्दूखत्ता क्षेत्र के संजय नगर गोलागेट में गश्त कर रही थी इसी दौरान संदिग्ध हालत में घूम रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 36 पाउच कच्ची शराब बरामद की जिस पर पुलिस टीम व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई पुलिस कि पुछताछ में आरोपी ने आपना विनोद सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी संजय नगर गोलागेट बिन्दूखत्ता का बताया वही पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा। वही पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल बिष्ट व आनंदपुरी मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना