संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चतुर्थ वार्षिकोत्सव का बड़ी ही धूमधाम से आयोजन किया गया । बताते चलें की एलिजियम 2022 आजादी का अमृत महोत्सव थीम पर आधारित रहा। कार्यक्रम में डॉ० मनमोहन सिंह चैहान, वाइस चांसलर गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एवं डॉ० मोहन सिंह बिष्ट, विधायक लालकुआं एवं बी0 डी0 सुयाल (आई एफ एस) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद पब्लिक स्कूल एशोशिएसन के अध्यक्ष साथ ही विभिन्न स्कूलों के मैनेजर एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० मनमोहन सिंह चैहान, विशिष्ट अतिथि डॉ० मोहन सिंह बिष्ट एवं डॉ० बी0 डी0 सुयाल (आई एफ एस) ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में भारत की आजादी के 75 सालों की प्रगति को रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया एवं विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों से तथा भविष्य की योजनाओं से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित कर विजेताओं को सम्मानित किया एवं अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा किये जा प्रयासों की सराहना की और बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को सराहा। उन्होंने अच्छे प्रतिशत अंकों की दौड़ से आगे निकलकर बच्चों को गुणवत्तायुक्त और संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर बल दिया। चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने सभी अभिभावकों के विद्यालय प्रबंधन पर विश्वास के लिए धन्यवाद किया और भविष्य में और बेहतर परिणामों की आशा व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय स्टाफ के अथक परिश्रम की सराहना की एवं वर्षभर प्रचार प्रसार के लिए मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चेयपर्सन ऋचा बिष्ट, डायरेक्टर राजेश बिष्ट, एशोशिएट डायरेक्टर किशोर गहतोड़ी, प्रधानाचार्या सन्तोष पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी बी एस मनराल, विनोद खोलिया सहित अभिभावक एवं अतिथि उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।