संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी संदीप कुमार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी, गौला अनिल जोशी के निर्देशन व वन क्षेत्राधिकारी, गौला, चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 20/11/22 को टीम द्वारा कुछ दिन पूर्व आरक्षित वन क्षेत्र से तस्करों द्वारा चोरी से काटी गई इमारती लकड़ी को बिलासपुर, उत्तर प्रदेश ढोने वाले ट्रक संख्या UK 06 CB 3119 को तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी गौला रेंज की टीम ने किच्छा क्षेत्र से अपने कब्जे में लेकर उसे हल्द्वानी में लाकर जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि आरक्षित वन क्षेत्र खामियां पश्चिमी बीट बिंदुखत्ता से बीते दिनों काबिज खेत से अवैध रूप से इमारती लकड़ी का कटान कर उसे किसी अज्ञात वाहन से ले जाकर उत्तर प्रदेश एशियन डोर इंडस्ट्रीज प्लाईवुड फैक्ट्री में बेच दिया गया था। तस्करों द्वारा बेचे गए प्रकाष्ठ को वन विभाग द्वारा कुछ दिन पूर्व जप्त कर लिया गया था। तब से वन विभाग अवैध लकड़ी चोरी कर ले जाने वाले उक्त वाहन की तलाश में था। टीम को आज मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि उक्त वाहन किच्छा क्षेत्र में पुनः लकड़ी चोरी की एक अन्य वारदात हेतु खड़ा है, सूचना पर तुरंत टीम द्वारा उक्त वाहन को आवश्यक बल प्रयोग कर घेर लिया गया। टीम को नजदीक आते देख वाहन स्वामी/ चालक वाहन को बंद कर मौके से भाग गया। वन अपराध में वांछित / वन अपराध में शामिल उक्त वाहन को टीम द्वारा तुरंत अपनी अभिरक्षा में लेकर राजकीय चालक की मदद से हल्द्वानी लाकर जप्त कर लिया गया है। शीघ्र ही उक्त वन अपराध में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। लकड़ी चोरी या अन्य वन अपराध में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा अपराध में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। टीम में वन क्षेत्राधिकारी गौला, चंदन सिंह अधिकारी, उप वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद सिंह बिष्ट, वन दरोगा हेमचंद जोशी सहित गौला रेंज के अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
More Stories
पुलिस ने 140 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी : देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश” पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार।
कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर जमकर रोष जताया।