संवाददाता :- सुनील कुमार
अल्मोड़ा, (उत्तराखंड) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला अल्मोड़ा में 18 – 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं का पंजीकरण कराए जाने एवं भावी मतदाताओं को अपने मताधिकार के संबंध में जागरूक करने हेतु विशेष मतदाता कैंप का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार जोशी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! इस अवसर पर इस अवसर पर नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर हरेंद्र साह बीएलओ सुपरवाइजर पंचम सिंह निर्वाचन कनिष्ठ सहायक दीपक रावत एवं बीएलओ कुणीधार श्रीमती गुड्डी देवी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को निर्वाचन फॉर्म प्रारूप 6 वितरित किया एवं भरवाया गया।
निर्वाचन कनिष्ठ सहायक श्री दीपक रावत एवं महा विद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर गोरखनाथ द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नए वोटर आईडी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम के दौरान मबरैल इंटर कॉलेज एव म मबरैल कन्या हाईस्कूल तथा जीआईसी मनीला के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर संतोष पंसारी के दिशा निर्देश में किया गया।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान