November 17, 2024

लालकुआं नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन मैकूलाल ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा दिये जा रहे धरने पर खड़े किए सवाल 

संवाददाता :- सुनील कुमार

लालकुआं, (उत्तराखंड) । लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मैकूलाल ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर पंचायत के खिलाफ दिये जा रहे धरने पर सवाल खड़े करत हुऐ कहा कि भाजपाई दलित चैयरमैन द्वारा किये गए विकास कार्यो को पचा नहीं पा रहे है उन्होंने लालकुआं नगर पंचायत के चैयरमैन लालचन्द्र सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि दलित उत्पीड़न किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मैकूलाल ने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत को बने लगभग 30 बर्ष से अधिक का समय बीत तथा पहली बार कोई दलित नेता लालकुआं नगर पंचायत का अध्यक्ष बना है लेकिन कुछ मनुवादी सोच के लोग उनके विकास कार्यो में बाधा पहुंचाने के लिए तरह तरह के विरोध पैदा कर रहे हैं जो पुरी तरह गलत है उन्होंने कहा कि दलित समाज इस धरने प्रदर्शन का खुला विरोध करता है।

उन्होंने कहा कि चैयरमैन लालचन्द्र सिंह ने अपने चार साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये है तथा चैयरमैन लालचन्द्र सिंह ने गरीबों को उनके आवास देकर इतिहास रचा है जो और कोई चैयरमैन नही कर सका। उन्होंने कहा कि चुनावी बर्ष निकट आते देख कुछ मनुवादी सोच के लोग अनर्गल आरोप दलित चैयरमैन लालचंद सिंह पर लगा रहे तथा उनके विकास कार्यो और उनकी लोकप्रियता को पचा नही पा रहे हैं जो पूर्ण रूप से निदंनीय है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अन्य समाज के लोग चैयरमैन पद बने रहे जिनके कार्यकाल में बड़े बड़े कार्य हुए लेकिन आज तक किसी ने उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने कि हिम्मत नहीं की। लेकिन जब से एक दलित समाज का चैयरमैन किया बना तब से मनुवादी सोच के लोग उन्हें परेशान करने में लगे जो किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि दलित समाज एक है और किसी भी दलित का उत्पीड़न वह बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने भाजपाइयों से धरना समाप्त करने की मांग की है।

About Author

You may have missed