संवाददाता :- सुनील कुमार
हल्द्वानी, (उत्तराखंड) । हल्द्वानी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां बुलेट सवार छात्रों के एक गुट ने दिनदहाड़े स्कूल गेट के सामने छात्र के ऊपर खंजर से हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है तो वहीं मौके पर अधिक खून गिरने के चलते छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है जहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि शहर के खालसा इंटर कॉलेज के कक्षा 10 का 17 वर्षीय छात्र सक्षम आर्य को बुलेट सवार कुछ छात्रों ने घेर लिया जहां उसके ऊपर चाकू खंजर से हमला कर दिया इस दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया जहां छात्र मौके पर ही तड़पते लगा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है सीसीटीवी कैमरे की भी जांच पड़ताल कर छात्रों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
More Stories
नेशनल प्रेस डे पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ‘ लैंस क्राफ्ट 2024’ का आयोजन
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना